नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों की अब खैर नहीं
श्रीनगर पुलिस को मिली मीनी क्रेन
श्रीनगर गढ़वाल : यातायात नियम की अनदेखी कर नो पार्किंग जोन पर वाहन खड़े करने वालों की अब खैर नहीं है। नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों को उठा कर ले जाने में सहूलियत के लिए श्रीनगर पुलिस को एक मिनी क्रेन उपलब्ध हो गई है। अब यातायात पुलिस लापरवाह और यातायात नियम की अनदेखी करने वाले चौपहिया एवं दोपहिया वाहन खड़े कर घंटों गायब होने वाले चालकों के वाहन को मौके से ही उठा कर कार्रवाई करेगी। वाहनों के नो पार्किग जोन में खड़े होने के कारण श्रीनगर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। गुरुवार को लोगों को फुटपाथ और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों को हिदायत देने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने लोगों से नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़े करने की अपील की। यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि पौड़ी पुलिस के माध्यम से दो मिनी क्रेन उपलब्ध हुई हैं, जिसमें से एक कोटद्वार भेजी जायेगी। जबकि एक क्रेन पहले से उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नो पार्किंग जोन पर वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। (एजेंसी)