चमोली : उत्तराखंड में सर्वोदय विचारधारा आन्दोलन के सिपाही मुरारीलाल का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके देहांत पर चिपको आन्दोलन के प्रेरक चंडी प्रसाद भट्ट सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। दशोली ग्राम स्वाराज्य मंडल के अध्यक्ष और उत्तराखंड में मध्य निषेध आन्दोलन के कार्यकर्ता मुरारी लाल का निधन शुक्रवार को हुआ। सामाजिक सेवा के लिए मुरारी लाल को उत्तराखंड सरकार और विभिन्न संगठनों की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। उनके निधन पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, नगर पालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी शान्ति प्रसाद भट्ट, संदीप रावत समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। (एजेंसी)