यमुनोत्री, गंगोत्री को आवंटित की अतिरक्त ईवीएम व वीवीपैट्स
उत्तरकाशी : लोकसभा चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आरक्षित ईवीएम मशीनों की व्यवस्था हेतु अनुपूरक रेंडमाइजेशन के जरिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यमुनोत्री और गंगोत्री को अतिरिक्त ईवीएम मशीनों और वीवीपैट्स का आवंटन किया गया। जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अनुपूरक रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को संपन्न किया गया है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ के स्तर पर आरक्षित व्यवस्था हेतु आवंटित की जा रही इन मशीनों को पर्याप्त सुरक्षा प्रबंधों व तय प्रोटोकॉल के अनुसार ईवीएम वेयर हाउस से एआरओ स्ट्रांग रूम तक ले जाया जाय। इस पूरी प्रक्रिया के साथ ही कमीशनिंग को देखने के लिए भी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय। कहा कि इस अनुपूरक रेंडमाइजेशन के माध्यम से एआरओ यमुनोत्री के लिए 18 बैलेट यूनिट, 33 कंट्रोल यूनिट और 20 वीवीपैट के आवंटन के अतिरिक्त एआरओ गंगोत्री के लिए 27 बैलेट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट और 28 वीवीपैट का आवंटन किया गया है। इस मौके पर सीडीओ जयकिशन, एडीएम रजा अब्बास, एआरओ यमुनोत्री नवाजिश खलीक, एआरओ गंगोत्री बृजेश कुमार तिवारी, नोडल अधिकारी ईवीएम रजनीश सैनी, एनआईसी के सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेशमणि मिश्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा के साथ ही भाजपा के प्रतिनिधि मनोज चौहान एवं कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि दिनेश गौड़ भी उपस्थित रहे। एआरओ यमुनोत्री एवं गंगोत्री ने बताया कि आवंटित मशीनों के प्राप्त होते ही आज कमीशनिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। (एजेंसी)