हजारों श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन
चम्पावत। नवरात्र के चौथे दिन पूर्णागिरि मंदिर में श्रद्धालुओं भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शारदा घाट में स्नान के बाद नेपाल के ब्रह्मदेव स्थित सिद्धबाबा के दर्शन किए।
शुक्रवार को पूर्णागिरि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। बताया कि गेहूं कटाई होने से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। बताया कि शनिवार पंचमी से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। इधर बाराबंकी निवासी एक श्रद्धालु राम संजीवन वर्मा भैरव मंदिर के पास अचानक गिर पड़े। भैरव मंदिर के पास बने अस्थाई कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टनकपुर अस्पताल भेजा गया। डॉ़ जितेंद्र जोशी ने बताया कि राम संजीवन को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।