जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई ठगी के मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने पीड़ित लोगों की करीब एक लाख से अधिक की धनराशि वापस कराई है। एसएसपी पौड़ी ने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक होना बेहद जरूरी है। साइबर क्राइम के अधिकांश केस में अपराधी हमसे सूचना लेकर हमें मुसीबत में डाल देते हैं। अगर हम साइबर अपराधों को लेकर सतर्क रहेंगे तो इससे हम बच सकते हैं।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 4 लोगों से साइबर ठगी की 1 लाख 12 हजार 886 रुपए की रकम को वापस लौटाई गई है। उन्होंने बताया कि साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। जिसमें फोन कॉल पर आवाज बदलकर-बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने और ऑनलाइन सामान खरीदने से लेकर बिजनेस आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया कि कोटद्वार निवासी ममता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर एलआईसी का पैसा देने का झांसा दिया और 32 हजार 886 की ऑनलाइन ठगी कर दी। साइबर सेल ने यह धनराशि वापस लौटाने का काम किया है। इसी तरह श्रीनगर निवासी श्वेता से पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 35 हजार 545 की ठगी की गई थी। जबकि संतोष निवासी कोटद्वार से 50 हजार की ठगी कर ली गई थी। कोटद्वार निवासी मनोज रावत से ठगों ने ऑन लाइन 10 हजार की ठगी की। एसएसपी ने बताया कि उक्त मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लोगों से ऑन लाइन ठगी गई रकम को लौटाने का काम किया है।