नई टिहरी : वैशाखी पर्व के मद्देनजर यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नगर क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी तरह ठप होने से यहां शुक्रवार रात पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं को शौच आदि के लिए काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। बच्चे, महिला, बुजुर्गों को पानी के लिए भटकना पड़ा। स्थानीय लोगों ने घरों में जमा पानी श्रद्धालुओं को दिया। यहां सार्वजनिक शौचालय सहित होटल और धर्मशालाओं में पानी पूरी तरह खत्म होने से लोगों को शनिवार सुबह खासी मुश्किलें झेलनी पड़ी। नगरवासियों को नदियों व हैंडपंपों से पानी ढोना पड़ा। पानी की किल्लत से यहां आयोजित शादी समारोहों में भी लोगों को मुश्किल झेलनी पड़ी। जलापूर्ति को लेकर संबंधित विभागों के फोन बंद होने से लोगों की शिकायत भी नहीं सुनी जा सकी। (एजेंसी)