डीएम ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
उत्तरकाशी। जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ मेहरबान सिंह बिष्ट ने रविवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों के निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं चक चौबंद करने के निर्देश दिए। रविवार को डीएम डा़ मेहरबान सिंह बिष्ट गाजणा और धनारी क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। उन्होंने गंगोत्री विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के टिहरी जिले की सीमा से सटे धौंतरी और मट्टी गांव के बूथ का निरीक्षण किया और मतदान को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अंतर्जनपदीय सीमा पर स्थापित एसएसटी नाकों व एसएसटी की गतिविधियों की भी जानकारी ली और अवैध वस्तुओं, मादक पदार्थों, तय सीमा से अधिक की नकदी और संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए निरन्तर सतर्क व सक्रिय रह कर काम करने की भी हिदायत दी है।