जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनावों के लिए पौड़ी जिले के दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए बुधवार को 181 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा, जबकि शेष पोलिंग पार्टियों को 18 अप्रैल को रवाना किया जाएगा।
मंगलवार को पौड़ी कंडोलिया मैदान से श्रीनगर और चौबट्टाखाल की 8, जबकि पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से यमकेश्वर, लैंसडौन और कोटद्वार की 98 पोलिंग पार्टियों को मतदान किट वितरित की गई। पौड़ी जिले की विधानसभा श्रीनगर की 41, चौबट्टाखाल 42, कोटद्वार 05, यमकेश्वर 6 तथा लैंसडौन की 87 पोलिंग पार्टियां 17 अप्रैल यानी बुधवार को संबंधित बूथों के लिए रवाना हो जाएगी। इन पार्टियों को मतदान किटें वितरित कर दी गई है। वहीं विधानसभा पौड़ी के सभी पोलिंग पार्टियां को 18 अप्रैल को शेष रह गई पार्टियों के साथ ही रवाना किया जाएगा।