एसपी ने दिलाई निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ
रुद्रप्रयाग : लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष-शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल मतदाताओं से निडर होकर मतदान का आह्वान किया गया। मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में फ्लैग मार्च शुरू हुआ। पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। गुलाबराय मैदान से मुख्य बाजार होते हुए केदारनाथ तिराहे तक फ्लैग मार्च का निकाला गया। मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। एसपी ने कहा कि जनपद पुलिस निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। (एजेंसी)