यूओयू और पंजाब ओपन यूनिवर्सिटी में एमओयू
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) हल्द्वानी और जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी पटियाला के बीच एमओयू हुआ है। अच्छी खबर ये है कि दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अब मैसिव ओपन अनलाइन कोर्स (एमओओसी) और कौशल विकास पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने की दिशा में संयुक्त प्रयास किए जाएंगे, ताकि कोर्सों से रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकें। एमओयू आदान-प्रदान समारोह में मंगलवार को जेजीएनडी पीएसओयू के रजिस्ट्रार प्रो़ मंजीत सिंह और यूओयू के निदेशक ड़ जितेंद्र पांडे के बीच यूओयू के कुलपति प्रो़ ओपीएस नेगी व पीएसओयू के कुलपति प्रो़क करमजीत सिंह की मौजूद्गी में हस्ताक्षरित प्रतियों का आदान-प्रदान किया गया। डीन एकेडमिक ड. गुरदीप सिंह बत्रा, परीक्षा नियंत्रक ड़क कंवलवीर सिंह ढींढसा, निदेशक ड़ बलजीत सिंह खेहरा ने एमओयू के महत्व पर प्रकाश डाला।