केदारनाथ यात्रा पर तैनात कर्मचारियों की हर 15 दिन में होगी सैम्पलिंग
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ते और यहां तैनात कर्मचारी और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 से बचाव करने के निर्देश दिए। यात्रा पर तैनात कर्मचारियों की हर 15 दिन में सैम्पलिंग की जाए। जबकि मुख्य पुजारी का हर दिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम बरते जाएं। कर्मचारियों की सैम्पलिंग के साथ पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग, केदारनाथ धाम में तैनात पुजारी की हर दिन दिन पूजा के बाद रक्तचाप, ऑक्सीजन एवं थर्मल स्कैनिंग की जाए। जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर संचालित हेलीपैडों की हर दिन जांच करने को कहा है इसके लिए हैली सेवा के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है। डीडीआरएफ में तैनात कार्मिकों को सैंपलिंग के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करने के आदेश दिए। कहा कि इस अवधि में यह कार्मिक यात्रियों को मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करेंगे। सोनप्रयाग से चलने वाली शटल सेवा मानक के अनुसार चलने व वाहन चालकों की हर माह सैंपलिंग के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, यात्रा सैल के दौरान सेक्टर अफसरों को ड्यूटी पर जाते समय लेखन व स्टेशनरी सहित अन्य जरूरी सामग्री के लिए सीडीओ को निर्देशत किया। उन्होंने गुप्तकाशी पार्किंग में थर्ड पार्टी निरीक्षण की कार्यवाही के लिए जिला पर्यटन अधिकारी और सोनप्रयाग पार्किंग में गाड़ियों का विवरण, पार्किंग व यात्रियों तथा वाहन चालकों के द्वारा मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का निरीक्षण करने के आदेश दिए।