सुरक्षा कार्मिक ईवीएम की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें
नई टिहरी : बौराड़ी स्टेडियम में ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा कार्मिकों को ईवीएम की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है। मतदाताओं को लाइन से व्यवस्थित रूप से मतदान करवाने, किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक सामग्री, ज्वलनशील सामग्री पैन आदि सहित 12 तरह की प्रतिबंधित सामग्री को मतदान कंपार्टमेंट में न ले जाने दें। मतदेय स्थलों पर दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं को मतदान कराने में प्राथमिकता दें। मतदान की गोपनीयता के दृष्टिगत वोटिंग कंपार्टमेंट में कोई भी वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी न हो। मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट, निर्वाचन सामग्री जमा करने के बाद ही समस्त कार्मिकों को ड्यूटी से कार्यमुक्त किया जाएगा। (एजेंसी)