पिथौरागढ़। जनपद के विभिन्न बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हुई। गुरुवार को नगर के जीआईसी स्थित एलएसएम र्केपस से चुनाव संबंधित सामग्री प्राप्त करने के बाद पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने बताया कि धारचूला विधानसभा के लिए 111, डीडीहाट और पिथौरागढ़ विधानसभा के लिए 140-140 व गंगोलीहाट विधानसभा के लिए 156 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं। वहीं बीते रोज जिला मुख्यालय से दूरस्थ बूथों के लिए रवाना हुई अधिकतर पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी हैं।