बिना हेराफेरी चुनाव हो, तो जाना पड़ेगा
बिलासपुर, एजेंसी। कांग्रेस की तेजतर्रार नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ईवीएम के जरिए बिना हेराफेरी के चुनाव हों तो उन्हें (श्री मोदी) झोला उठाकर जाना पड़ेगा। बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंची सुश्री श्रीनेत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी , महंगाई आर्थिक असमानता भ्रष्टाचार महिला सुरक्षा तथा किसानों और श्रमिकों के शोषण का है। इस मुद्दों पर प्रधानमंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं दिखा रहे है। उन्होंने दावा किया कि अब की बार 400 पार का दंभ भर रही भाजपा का 180 पार होना मुश्किल है तथा आज की स्थिति में भाजपा 150-160 सीट में अटक गई है। उन्होंने दोहराया कि ईवीएम के जरिए चुनाव में कोई हेराफेरी न हो तो श्री मोदी को झोला उठाकर जाना ही होगा।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने नेहरू और विपक्ष को जितना कोसना था, कोस चुके, लेकिन अब उन्हें देश के ज्वलंत मुद्दों पर जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है, लेकिन न युवाओं की बात हो रही है और न ही उनके लिए रोजगार को लेकर सोचा जा रहा है। केंद्र विभागों में 30 लाख पद खाली है, जिसे कांग्रेस की सरकार आने पर भरा जाएगा। सेना को ठेके पर चलाने का काम होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम अग्निवीर भर्ती खत्म करेंगे। उन्होंने नारी न्याय की अवधारण पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर 50 फीसदी सरकारी नौकरियां महिलाओं को दी जाएंगी।