पिथौरागढ़। झूलाघाट सहित मुख्य बाजार में एक हफ्तों से कूड़ा नहीं उठ रहा है। जिस कारण कूड़ेदानों एवं उसके आसपास सड़कों में कूडे का अंबार लगा हुआ है। लगातार उठ रही सड़ांध के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर भट्ट ने बताया कि गौडीहाट में जिला पंचायत की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़ेदान बनाए गए हैं। कूड़ेदानों के कूड़े को लावारिस मवेशी सड़क पर फैला देते हैं। गंद्गी से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना है। कूड़ा निस्तारण का जिम्मा विकासखंड स्तर पर जिला पंचायत का है। लेकिन जिला पंचायत प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही।