लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का…
श्री सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान यमुना नगर से पहुंचे भजन गायक विनोद राजन ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंगलवार को मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी ने दीप प्रज्जलित कर किया। इसके उपरांत विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद यमुना नगर से पधारे भजन गायक विनोद राजन ने ‘लहर लहर लहराए रे बजरंग बली का झंडा…’, ‘सिया राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…’, ‘अपने तो लाख गुनाह छिपा लेते हैं…’, ‘ओम नमो नमो जय गणेश जय गणेश…’, ‘राम सिया राम जै जै राम…’ ‘हे दुख भंजन मारूति नंदन…’ भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। हनुमान जयंती पर बड़ी संख्या में सिद्धबली मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धबली से अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना की। मंदिर में भक्तों के लिए विशेष भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर विवेक अग्रवाल, प्रमोद रावत, अनिल बिठ्ठल, रविंद्र जजेड़ी, सुमित कुमार मौजूद रहे।
भक्तों ने निकाली बाइक रैली
हनुमान जयंती पर भक्तों ने दुर्गापुरी चौराहे से लेकर सिद्धबली मंदिर तक बाइक रैली निकाली। बाइक रैली के मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद नटराज आर्ट ग्रुप आफ ऋषिकेश के कलाकारों ने हनुमान के भजनों पर शानादार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।