स्वजल कर्मियों ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
पिथौरागढ़। स्वजल कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार 14 वें दिन भी जारी रहा। मांगों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होने से स्वजल कर्मियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बांह में काला फीता बांध विरोध दर्ज कराया। तकनीकि सलाहकार धीरज जोशी और राजेश मेलकानी ने कहा कि आंदोलन को 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन वेतन के भुगतान को लेकर सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है। इससे कर्मियों में नाराजगी है। प्रदर्शन करने वालों में किशोर मेहता, भगवती ओझा, सुरेश जोशी, श्रवण कुमार ओझा, हरीश चंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह करायत आदि शामिल रहे।