चम्पावत। उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक की भर्ती परीक्षा तीन दिन तक होगी। चम्पावत जिले में बनाए गए सात परीक्षा केंद्रों में 1864 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई बैठक में एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। चम्पावत जिले में प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा को लेकर बैठक हुई। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा 27 से 29 अप्रैल तक दो-दो सत्रों में होगी। पहला सत्र पूर्वान्ह नौ से अपरान्ह 12 और दूसरा सत्र अपरान्ह दो से सायं पांच बजे तक चलेगा। एडीएम ने अधिकारियों को परीक्षा के एक दिन पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। परीक्षा में इलक्ट्रनिक गैजेट प्रतिबंधित रहेंगे। बताया कि चम्पावत जिला मुख्यालय के जीजीआईसी, जीआईसी, उदयन स्कूल, जवाहर नवोदय, यूनिसर्वल स्कूल, विद्या मंदिर जूप, मल्लिकार्जुन स्कूल और पूल्ड आवास कलोनी में सेंटर बनाए गए हैं। 27अप्रैल को पहली पाली में कुल 1864 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जबकि दूसरी पाली में 909 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 28 अप्रैल को पहली पाली में 906, दूसरी पाली में 546, 29 अप्रैल को पहली पाली में 500 और दूसरी पाली में 376 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बैठक में सओ वंदना वर्मा, बीईओ भारत जोशी और आयोग के प्रतिनिधि किशोर गड़कोटी मौजूद रहे।