युवक की संदिग्ध हालात में मौत
हल्द्वानी। एसटीएच में भर्ती अल्मोड़ा निवासी युवक की शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा के कटपुड़िया निवासी 36 वर्षीय हिम्मत सिंह को उनके परिजनों ने गंभीर हालत में पहले देवलथल फिर रामनगर और उसके बाद एसटीएच में भर्ती कराया। यहां हिम्मत सिंह का इलाज चल रहा था। शुक्रवार की देर रात युवक की मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पाएगी।