आमसौड़ व आसपास के गांव में बढ़ी गुलदार की धमक
गुलदार से निजात के लिए कांग्रेस ने डीएफओ को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा के आमसौड़ व आसपास के क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गुलदार की धमक पर कांग्रेस ने रोष जताया है। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन देते हुए जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि ग्रामीणों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समस्या के संबंध में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि आमसौड़ क्षेत्र में गुलदार का आंतक बना हुआ है। आए दिन गुलदार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है। पिछले दिनों आमसौड़ की दो महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। जिसकी लिखित सूचना वन विभाग को दी गई थी। लेकिन, अभी तक घायलों को मुआवजा नहीं दिया गया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी गुलदार की धमक बनी हुई है। ज्ञापन में गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश रावत, प्रवेश रावत, ओम चंद, कृपाल सिंह शामिल रहे।