काशीपुर¦F। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को मंडी परिसर में बैठक कर बिजली की बढ़ी दरों का विरोध किया। सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने की मांग के साथ पांच अन्य मांगों पर चर्चा कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। षि उत्पादन मंडी समिति परिसर में बैठक में किसानों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। किसानों ने प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई विद्युत दरों का विरोध किया। कहा कि यह बढ़ी दरें किसान हित में नहीं हैं। सरकार इन्हें वापस ले। कहा कि किसानों ने सौर ऊर्जा प्लांट के लिए आवेदन कर रखे हैं। उन्हें शीघ्र स्वीत कर प्लांट लगवाया जाए। किसानों ने नादेही चीनी मिल पर गन्ना बकाया का जल्द भुगतान कराने की मांग की। किसानों ने कहा कि गर्मी का मौसम है। सिंचाई के लिए खेतों को पानी की जरूरत है। ऐसे में तुमरिया एवं भोगपुर डैम से निकलने वाली नहरों की सफाई जल्द कराई जाए। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी के बने ओवरहैड टैंकों की सफाई कराने, किसानों के ट्यूबवेल के बिजली बिल माफ करने की मांग उठाई। किसानों ने सीएम को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम गौरव चटवाल को सौंपा। यहां भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता, जागीर सिंह, अमनप्रीत सिंह, चौधरी किशन सिंह, शीतल सिंह, दीदार सिंह रहे।