फरार वारंटी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : थाना सतपुली पुलिस ने म्लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि आरोपी अरविंद सैनी निवासी ग्राम भागीजोत, थाना अफजलगढ़, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में एएसआई सोहन लाल, हेड कांस्टेबल कैलाश शामिल रहे।