छात्र-छात्राओं को दी शैक्षणिक सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से कोटडीढांग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के 50 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री दी गई। इस दौरान मंच ने अन्य संस्थाओं से भी बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकें इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य खेमकरन सिंह रावत व संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने किया। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को पठन पाठन में काम आने वाले सामग्री प्रदान की गई। संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाने के लिए शिक्षित किए जाने की जरूरत पर जोर दिया। कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संस्था की ओर से आर्थिक सहायता की जाती रहती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य खेमकरण सिंह रावत ने संस्था के प्रयासों की सराहना की है। इस मौके पर पीएल खंतवाल, अजयपाल सिंह रावत, देवेंद्र जोशी, नरेश कुमार मौजूद रहे।