गोला फेंक प्रतियोगिता में सौरभ व मीनाक्षी रही अव्वल
भारत सिंह रावत महाविद्यालय में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान गोला फेंक प्रतियोगिता में सौरभ व मीनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य मनोज उप्रेती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की सीख दी। चक्का फेंक छात्र वर्ग में नीरज, मनमोहन, नवीन, छात्रा वर्ग में मीनाक्षी भारद्वाज, हिमानी, श्वेता नेगी, गोला फेंक छात्र वर्ग में सौरभ, नवीन, मनमोहन छात्रा वर्ग में मीनाक्षी, श्वेता, आराधना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। भाला फेंक छात्र वर्ग में सौरभ नेगी, नवीन नेगी, राजीव नेगी, छात्रा वर्ग में मीनाक्षी, श्वेता, नीता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।