श्रीनगर गढ़वाल : स्नूकर बिलियड्र्स क्लब श्रीनगर के तत्वावधान में शनिवार को तीन दिवसीय स्टेट लेवल स्नूकर टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट में प्रदेश स्तर के 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी और व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की। प्रतियोगिता के आयोजक हनी सिंह नेगी ने बताया कि 6 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। (एजेंसी)