श्रीनगर गढ़वाल : मांगे पूरी न होने पर प्रभावित ग्रामीणों ने शनिवार को रेल परियोजना का निर्माण कार्य रोका और प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि रेलवे निर्माण कार्य में हो रही ब्लास्टिंग से आवासीय भवनों में दरार समेत कई परेशानियों से उन्हें जूझना पड़ रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्य से प्रभावित विकासखंड कोट के अंतर्गत कांडी, रामपुर, मरगुड़ गांव के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान न होने पर शनिवार को प्रभावित लोग सड़क पर उतर आए। (एजेंसी)