आईआरबी जवानों से मारपीट में चार गिरफ्तार
हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के ठंडी सड़क में चार युवकों ने दो आईआरबी के जवानों को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से भी चारों युवक मारपीट पर उतारू हो गये। पुलिस टीम ने बमुश्किल चारों युवकों को गिरफ्तार किया, इसके बाद मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बुधवार रात आईआरबी जवान तिकोनिया पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच राहगीरों से सूचना मिली कि चार युवक ठंडी सड़क में अभद्रता और छेड़खानी कर रहे हैं। दोनों जवान मौके पर पहुंचे तो युवक नशे में चूर थे, समझाने पर आईआरबी जवानों से ही मारपीट शुरू कर दी। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे, जवानों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। भोटिया पड़ाव चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो चारों युवक पुलिस टीम से भी हाथापाई पर उतर आए। पुलिस कर्मियों ने मशक्कत कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद बैलपड़ाव में तैनात आईआरबी जवान दिनेश चौहान ने आरोपी कमल चिलवान पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी विजयपुर गौलापार, दीपक चौसाली पुत्र तारा दत्त, कुंवर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह दोनों निवासी नया गांव सम्भलपुर गौलापार और चेतन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी किशनपुर गौलापार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी। मामले में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चारों युवकों ने आईआरबी के दो जवानों से मारपीट की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी मारपीट पर उतारू हो गए थे। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। – प्रताप सिंह नगरकोटी, चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव