आवारा गोवंशों से निजात की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : किसान नेता पातीराम ध्यानी ने शहर में लगातार बढ़ रहे गोवंशों के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि आवारा पशु आए दिन काश्ताकरों की खेती को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे काश्तकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
समस्या के सबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया कि शहर में पिछले कई माह से आवारा गोवंशों की संख्या बढ़ती जा रही है। रात के समय यह गोवंश काश्तकारों के खेतों में घुसकर फसल को चट कर देते हैं। ऐसे में काश्तकार रात के समय खेती की रखवाली के लिए मजबूर हो रहे हैं। वहीं, यह आवारा गोवंश सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए भी मुसीबत बन रहे हैं। कहा कि शासन-प्रशासन को गोवंश संरक्षण के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए।