वनों की सुरक्षा का दायित्व सभी लोगोें का
नई टिहरी : लगातार हो रही वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए द हंस फाउंडेशन ने बुधवार को थत्यूड बाजार में जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ की छात्राओं ने शामिल होकर लोगों को वनाग्नि से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि वनों की सुरक्षा का दायित्व केवल वन विभाग पर ही नहीं बल्कि आम जन पर भी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वनों को आग से बचाया जाए। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य आरती चिटकारिया, वन क्षेत्राधिकारी देवलसारी रेंज लतिका उनियाल ने कहा कि इन दिनों चारों को वनों में आग लगी हुई है। जिस कारण पूरे उत्तराखंड में धुंध छाई हुई है। कहा कि वनाग्नि से जहां पर्यावरण दूषित हो रहा है। वहीं जल स्रोतों पर भी संकट आता है। साथ ही वन्य जीव जंतुओं को भी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि वनों को आग से बचाएं। यदि आग लगी है तो वन विभाग और हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों के साथ मिलकर बुझाने का प्रयास करें। (एजेंसी)