जिलाधिकारी ने गंदी नालियों के मैपिंग कार्य के लिए सर्वेक्षण के दिए निर्देश
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में गंदी नालियों के मैपिंग कार्य के लिए सर्वेक्षण के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसमें बजट की आवश्यकता हो तो बजट की मांग जिला गंगा सुरक्षा समिति के अन्तर्गत की जाय। उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि नदी किनारे ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कितनी बसावट है इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाय। बैठक में जिला पंचायत द्वारा किस प्रकार नॉन डिग्रबल वेस्ट और बायोडिग्रबल वेस्ट को किस प्रकार ट्रीट किया जाय इसके निस्तारण एवं व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपलिका चौखुटिया, भिकियासैंण को निर्देश दिये कि गन्दे नालों का पानी सीधे नदियों में ना छोड़ा जाय यदि उपलब्ध हो तो एसटीपी या एफएसटीपी तैयार करवायें। इस अवसर पर पेयजल विभाग द्वारा वर्तमान में सीवर लाईन का कार्य की भी समीक्षा की गयी। पेयजल विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सीवर लाईन का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, उप जिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज, जिला परियोजना अधिकारी रंजीता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।