संदिग्ध हालात में मजदूर की मौत
रुद्रपुर। एक मजदूर की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 45 वर्षीय विकास सरकार पुत्र विमल सरकार निवासी खुरपिया वार्ड नंबर दो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पोषण करता था। गुरुवार सुबह घर पर विकास की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे सीएचसी ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उप निरीक्षक नीलम मेहरा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।