13 मई से शुरू होगा दस दिवसीय प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत बजीरा में 10 दिवसीय पापड़ पिकल मसाला पावडर मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक केएस रावत ने बताया कि विकासखंड जखोली के बजीरा गांव में एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों हेतु 10 दिवसीय पापड़ पिकल मसाला पावडर मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण 13 मई से 22 मई तक दिया जाएगा। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से उक्त आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है।