बागेश्वर। कपकोट तहसील के सरयू घाटी के 25 गांवों में तीन दिन से बिजली नहीं है। बिजली के अभाव में लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिन घरों में इंवटर्स लगे थे वह भी शोपीस बन गए हैं। शादी-विवाह वाले घरों के लोग परेशान हैं। इसके अलावा कपकोट तहसील मुख्यालय में दस घंटे से बिजली नहीं है। यहां के कारोबारी परेशान हैं। भराड़ी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि कपकोट, भराड़ी में पहले 24 घंटे बिजली गुल रही। उसके बाद छह घंटे आपूर्ति हुई, लेकिन गुरुवार की रात दो बजे से फिर से बिजली गुल हो गई। शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक आपूर्ति नहीं हो पाई। उधर सरयू घाटी के सूपी, तलाई, दुलम समेत 25 गांवों में तीन दिन से बिजली नहीं है। बिजली के अभाव में लोगों के मोबाइल फोन बंद हो गए हैं। घरों में लगे बिजली के उपकरण शोपीस बने हुए हैं। क्षेत्र में लंबे समय से कैरोसीन नहीं मिल रहा है। अब लोग चीड़ के छिलके आदि से उजाला कर रहे हैं। घरों में लगे चार्जर बल्ब बंद हो गए हैं। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है जहां शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्य हो रहे हैं। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि उत्तरौड़ा में पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त है। उसे ठीक किया जा रहा है। इस लाइन के ठीक होने के बाद सरयू घाटी की लाइन ठीक की जाएगी। जल्द लोगों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।