सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण हटाया
हरिद्वार। सिंचाई विभाग की ओर से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी डालकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। यहां झोपड़ी डालकर व रेहड़ी आदि से अस्थाई तौर पर दुकानें भी बना दी गई थीं। गुरुवार को सिंचाई विभाग ने नगर कोतवाली पुलिस के साथ मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की। गड्ढा पार्किंग से पहले तक झुग्गी झोपड़ी डालकर व रेहड़ी खड़ी कर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। कई झोपड़ियों को न हटाए जाने पर उन्हें तोड़ दिया गया। टीम के पहुंचते ही कई लोगों ने पहले ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया और सामान उठाकर वहां से चल दिए। मौके पर विरोध न हो इसके लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा। बता दें कि सिंचाई विभाग इस क्षेत्र से पहले भी कई बार अतिक्रमण हटवा चुका है। लेकिन इस कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही फिर से यहां झोपड़ियां डाल दी जाती हैं। इसके अलावा व्यापारियों ने भी रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अस्थाई दुकानें बनने से बाजार तक श्रद्धालुओं के खरीदारी न आने के कारण व्यापार ठप होने को लेकर अधिकारियों को शिकायत की थी। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग के साथ पुलिस ने अतिक्रमण को हटवाया है।