10 अक्टूबर को होगी भाजपा चमोली मंडल की प्रशिक्षण बैठक
चमोली। भाजपा चमोली की मंडल प्रशिक्षण वर्ग की बैठक आगामी 10 अक्टूबर को कर्णप्रयाग के होटल व्यू में होगी। जिसमें पार्टी की रीति-नीति पर चर्चा होगी। सहमीडिया प्रभारी हेमंत सेमवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रदेश के महामंत्री कुलदीप कुमार मुख्य वक्ता व राज्य मंत्री बिरेन्द्र बिष्ट रहेगें साथ ही जिला चमोली कार्यकारिणी पदाधिकारी सहित कर्णप्रयाग, पिंडर व बदरीनाथ विधायक, पूर्व विधायक, मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद होगे। जिला प्रमुख रमेश मैखुरी ने बताया कि 11 से 15 अक्टूबर तक मंडल प्रशिक्षण वर्ग की बैठकें होगी। जबकि 27 अक्टूबर से 15 नवंबर तक मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग की बैठकों का आयोजन होगा जिसमें मुख्य वक्ताओं के रूप में जिला व प्रदेश के नेतृत्व को जिम्मेदारी दी गई है।