चमोली : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनावों में स्थाई राजधानी गैरसैंण के विरोधियों को चुनौती देने का निर्णय लिया है। मीडिया को जारी बयान में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरिकृष्ण भट्ट ने कहा कि पहाड़ी राज्य की अवधारणा से सरोकार रखने वाले समान विचारधारा के दलों और व्यक्तियों से सलाह मशविरा किया जाएगा। फिर चुनाव की रणनीति तय की जाएगी। (एजेंसी)