बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सम्मानित किया। विस अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। कहा कि लक्ष्य तय करके मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को अवश्य ही मंजिल मिलती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय बालिका इंटर कालेज कलालघाटी, जयदेवपुर, घमंडपुर सहित अन्य विद्यालयों के 93 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को अवश्य ही सफलता मिलती है। कहा कि शिक्षक हमारे जीवन का रास्ता तैयार करते है व बच्चों को तरासने का कार्य भी एक शिक्षक का होता है। कहा कि सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश रावत, विजेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।