नई टिहरी : सुचारु यात्रा व्यवस्थओं के संपादन को डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने शनिवार को नैनबाग क्षेत्र में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने नैनबाग बाजार, सुमन क्यारी, मरोड़ व नैनगांव स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, जनरल स्टोर, दूध डेरी व पेट्रोल पंपों का सघन निरीक्षण किया। जिसमें दुकानदारों को साफ-सफाई रखने, रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। साथ ही व्यापारियों को बताया कि खुले खाद्य पदार्थ की रेट लिस्ट का होना अति आवश्यक है। ओवर रेट को लेकर व्यापारियों को सख्त हिदायत दी। टीम में वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक प्रदीप बिजल्वाण, पूर्ति निरीक्षक प्रवीन सेमवाल, दीपक रावत आदि शामिल रहे। (एजेंसी)