मुनिकीरेती में एनआरआई गंगा में बहा
ऋषिकेश। मुनिकीरेती में परिवार के साथ पहुंचा एक एनआरआई गंगा स्नान के दौरान तेज प्रवाह की चपेट में आकर बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश को गंगा में अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक एनआरआई का कोई सुराग नहीं लग सका। अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ को अभियान रोकना पड़ा। अब मंगलवार को फिर से एनआरआई की गंगा में तलाश की जाएगी। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह मुनिकीरेती स्थित स्वामीनारायण घाट पर इग्लैंड स्थित लंदन निवासी 59 वर्षीय एनआरआई (प्रवासी भारतीय) प्रगणेश ओनधिया स्नान के लिए पहुंचे थे। इस बीच तेज प्रवाह की चपेट में आकर वह गंगा में बह गए। साथ आए पत्नी पिंकी और बेटे आनंद ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ के साथ प्रगणेश की तलाश को गंगा में तलाशी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष रितेश ने बताया कि सुबह करीब 7:45 बजे यह हादसा हुआ। प्रगणेश यहां घूमने के लिए परिवार के साथ पहुंचे थे। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। मंगलवार सुबह से फिर गंगा में प्रगणेश की तलाश की जाएगी।