हाईकोर्ट की बेंच गैरसैंण में स्थापित करने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गैरसैंण में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग जोरो से उठने लगी है। नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने हाईकोर्ट की बेंच गैरसैंण में स्थापित किए जाने की मांग उठाई है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करते हुए यहां हाईकोर्ट की बेंच स्थानांतरित की जाए। कहा कि जनता गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग कई सालों से करती आ रही है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन पृथक पर्वतीय राज्य की अवधारणा को लेकर शुरू हुआ था, उत्तराखंड के जनमानस में पर्वतीय क्षेत्र गैरसैंण में राजधानी और उच्च न्यायालय की स्थापना किए जाने की आम सहमति भी थी। लेकिन राज्य गठन के बाद सरकारों की ओर से आंदोलनरियों और राज्य की जनता की भावनाओं के साथ छल करते हुए गैरसैंण के बजाय देहरादून को अस्थाई राजधानी घोषित कर दिया। जिससे राज्य के पर्वतीय क्षेत्र बुरी तरीके से उपेक्षित हुए और पर्वतीय क्षेत्र की कृषि, आर्थिकी, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हुई। गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करते हुए यहां हाईकोर्ट की बेंच स्थानांतरित की जाए।