रानीखेत ड्रग फैक्ट्री में माइक्रो बॉयोलॉजिकल लैब का उद्घाटन
अल्मोड़ा। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यहां गनियाद्योली स्थित को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री में नवनिर्मित नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) माइक्रो बॉयोलॉजिकल लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लैब के खुलने से कच्चे माल और फैक्ट्री में निर्मित दवाओं की अब संस्थान में ही जांच हो सकेगी। मंत्री ने फैक्ट्री का निरीक्षण कर निर्मित उत्पादों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ड्रग फैक्ट्री की सभी जरूरतें पूरी की जा रही हैं। फैक्ट्री में निर्मित माल को उचित बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री ने रिबन ड्रग फैक्ट्री की माइक्रो बॉयोलॉजिकल लैब का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लैब के खुल जाने से अब सभी आयुर्वेदिक दवाओं और कच्चे माल की जांच फैक्ट्री में हो जाएगी। इससे जहां जांच सैंपल पर होने वाले खर्च से निजात मिलेगी, वहीं अन्य संस्थानों के सैंपलों की जांच कर फैक्ट्री आय भी अर्जित कर सकती है। मंत्री ने कहा कि ड्रग फैक्ट्री हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली जड़ी-बूटियों से महत्वपूर्ण दवाओं का निर्माण करने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार देकर प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई है। उन्होंने कहा कि सरकार फैक्ट्री की जरूरतों को पूरा कर रही है। इसी क्रम में फैक्ट्री की मरम्मत करने के साथ विकास के लिए बजट जारी किया जा रहा है। फैक्ट्री के उत्पादों की बाहरी क्षेत्रों में काफी मांग है। फैक्ट्री को मांग दिलाने के लिए सरकार उत्पादों को बेहतर बाजार दिलाने का भी काम करेगी। सरकार सहकारिता के क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में भी लगातार प्रयासरत है, ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री प्रेम शर्मा, को-ऑपरेटिव फैक्ट्री श्रमिक संघ के अध्यक्ष मोहन नेगी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नरेंद्र रौतेला, कैलाश पंत, दीप भगत, महेश नयाल, धन सिंह रावत, मदन सिंह महरा, दर्शन सिंह बिष्ट, मदन कुवार्बी, फैक्ट्री के प्रबंधक जेएस पंवार आदि मौजूद रहे।