यूजीसी सचिव ने परखी श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर की व्यवस्थाएं
नई टिहरी : यूजीसी के सचिव प्रो. मनीष आर जोशी ने बुधवार को केंद्रीय संस्कृत विवि के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग और गढ़वाल विवि के चौरास परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाएं परखीं। दोनों विवि परिसरों की प्रगति और सुविधाओं पर उन्होंने संतोष जताया।
बुधवार को प्रो. जोशी ने देवप्रयाग में गंगा स्नान के बाद श्री रघुनाथ भगवान, चंद्रवदनी और धारी देवी मंदिर के दर्शन भी किये। रघुनाथ कीर्ति परिसर निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने यूजीसी सचिव प्रो. जोशी को परिसर पुस्तकालय, सभागार और प्रशासनिक भवन का भ्रमण करवाया। कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी के साथ परिसर में छात्रों की संख्या, छात्रावास, भोजन व्यवस्था, पुस्तकालय, पाठ्यक्रम इत्यादि पर चर्चा की गई। एचएनबी गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में प्रो. जोशी का प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट व अन्य प्रोफेसरों ने स्वागत किया गया। प्रति कुलपति प्रो भट्ट ने यूजीसी सचिव का ग्रेजुएशन की सीयूईटी परीक्षा को ऑफलाइन करने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा होने से विश्वविद्यालय को काफी कठिनाई होती थी। क्योंकि छात्रों की संख्या बहुत अधिक होती थी। विश्वविद्यालय के पास पर्याप्त संसाधन न होने व नेटवर्क चले जाने से काफी दिक्कतें होती थी। यूजीसी सचिव से उन्होंने सीईयूटी पीजी में भी यही व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया। यूजीसी सचिव प्रो जोशी ने चौरास परिसर की रसायन विज्ञान विभाग की कार्यशाला में छात्रों को भी संबोधित किया। प्रो. जोशी ने प्रति कुलपति प्रो भट्ट को विवि की सभी समस्याओं का समाधान किये जाने का पूरा आश्वासन दिया गया। (एजेंसी)