जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड थलीसैंण के ग्राम पोखरी गांव में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की लापरवाही के चलते गुलदार लगातार मवेशियों को निवाला बना रहा है, लेकिन वन विभाग कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ग्राम पोखरी के प्रधान मनोज कुमार पोखरियाल ने कहा कि गांव के आसपास दिन दहाड़े ही दो गुलदार घूम रहे है। जिस कारण लोगों में दहशत बनी हुई है। गत गुरूवार को गुलदार ने तीन मवेशियों पर हमला किया, दो मवेशी किसी तरह भाग गये, लेकिन एक मवेशी को गुलदार ने निवाला बना दिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल अकेले न भेजे और सावधानी बरतें। कहा कि वन विभाग से कई बार गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई, लेकिन वन विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए है। लगातार होती इस प्रकार की घटनाओं पर रोक नहीं लगने के चलते ग्रामीण भयभीत हैं। गुलदार के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शाम 6 बजे से पहले ही ग्रामीण अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं।