समूह ग की प्रयोगशाला सहायक परीक्षा 26 मई को

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : आगामी रविवार (26 मई) को एकल सत्र में आयोजित होने वाली समूह ‘ग‘ (प्रयोगशाला सहायक) के पदों हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस दौरान जनपद के अंतर्गत परीक्षा केंद्र में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा उक्त बावत आदेश जारी किया गया है।
उप जिलाधिकारी सदर आशीष चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत उक्त परीक्षा केंद्र अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में आयोजित की जानी है। 26 मई, 2024 को एकल सत्र में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु उक्त अवधि में कानून एवं शांति व्यवस्था रखने हेतु धारा-144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्र के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं के साथ ही परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग तथा परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक साथ एकत्रित होने पर निषेध किया जाता है। परीक्षार्थी एवं परीक्षा संचालक इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त परीक्षा केंद्र में धारा-144 प्रभावी रहेगी तथा उल्लंघन करने पर विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *