योगेश लिंगवाल हैड ब्वॉय तो गीतांजली नेगी बनी हैड गर्ल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सेंट थॉमस स्कूल में शनिवार को स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। जिसमें योगेश लिंगवाल को हैड ब्यॉय और गीतांजली नेगी को हैड गर्ल चुना गया। इसके साथ ही उत्कर्ष रावत व अवलीन कौर को अब्दुल कलाम हाउस, तनीशा धीमान व वैष्णवी रावत को महात्मा गांधी, अभय उनियाल व मयूरी राणा को मदर टैरेसा सदन की जिम्मेदारी दी गई।
शनिवार को स्कूल में आयोजित स्टूडेंट काउंसिल के तहत एआई तकनीक से निर्मित वोटिंग मशीन द्वारा चुनाव किया गया। स्टूडेंट काउंसिल में आयुष्मान को जूनियर हैड ब्वॉय व जयश्री कपिल को हैड गर्ल चुना गया। इसके साथ ही निखिल कुमार को स्पोट्र्स कैप्टन, शिवांगी बिष्ट को क्लचलर कैप्टन, नवनीत पोखरियाल को जूनियर स्पोट्र्स कैप्टन, आयत अंसारी को जूनियर क्लचलर कैप्टन चुना गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एएसपी संचार अनूप काला, प्रबंधक फादर जीजो, सिस्टर प्रसादा, नरेंद्र, यशशवी शर्मा, वंश रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *