रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग का स्वास्थ्य अब पूरी तरह ठीक है। वे देहरादून में उपचार कराने के बाद ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ लौट आए हैं। उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आ गया है। इधर, ऊखीमठ पहुंचने पर कई लोग उनका हालचाल पूछने के लिए उनके आवास पर गए। बता दें कि केदारनाथ रावल का 23 मई सुबह अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था। उन्हें ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से एयरलिफ्ट कराते हुए देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें घबराहट और पसीना आने की शिकायत हुई। दो दिनों तक देहरादून में डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार किया गया। डॉक्टरों द्वारा उनकी सभी जांचे सामान्य बताई गई। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार शाम को वे ऊखीमठ पहुंच गए हैं। ऊखीमठ पहुंचते ही बीकेटीसी के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने उनका हालचाल जाना। केदारनाथ रावल ने बताया कि अब वे स्वस्थ है। ऐहतिहात के लिए वे डॉक्टरों के नियमिति सम्पर्क में है। (एजेंसी)