मिस्र से केरेम शालोम क्रॉसिंग के जरिए गाजा में मानवीय सहायता पहुंचनी फिर शुरू

Spread the love

काहिरा , मिस्र से केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा पट्टी के लिए सहायता सामग्री फिर से पहुंचनी शुरू हो गई है। मानवीय सहायता सामग्री ले जाने वाले 200 ट्रक राफा सीमा के बाहर से मिस्र की ओर से करम अबू सलेम क्रॉसिंग या केरेम शालोम की ओर बढ़ रहे हैं। इनमें चार ईंधन ट्रक भी शामिल हैं।इस महीने की शुरुआत में इजरायल ने गाजा के राफा क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया था। इस वजह से घनी आबादी वाले क्षेत्र में सहायता आपूर्ति रुक गई थी।राफा क्रॉसिंग के बंद होने के बाद से मिस्र ने संकेत दिया कि वह राफा के माध्यम से सहायता परिवहन का समन्वय तब तक नहीं करेगा, जब तक कि इजरायली सेनाएं वापस नहीं लौट जाती हैं।हमास ने हाल ही में केरेम शालोम क्रॉसिंग और इजरायली बस्तियों पर रॉकेट से हमला किया था।इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में सहायता पहुंचाने पर सहमति जताई थी।मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, मिस्र एक अस्थायी व्यवस्था के तहत फिलीस्तीनी पक्ष से राफा क्रॉसिंग को पुन: खोलने के लिए कानूनी व्यवस्था होने तक क्रॉसिंग पर संयुक्त राष्ट्र को मानवीय सहायता और ईंधन सौंपेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *