होटल एसोसिएशन ने किया कोविड-19 सम्मान समारोह का आयोजन
उत्तरकाशी। होटल एसोसिएशन की ओर से नगर में कोविड-19 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय पर होटल एसोसिएशन ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उन्होंने रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष माधव जोशी समेत जुगल किशोर भट्ट, सुशील डिमरी, आदेश नौटियाल, नागेश नौटियाल, सुधीर बनूनी, नवीन रावत, विनय पैन्यूली व सौरभ भट्ट को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने सभी कोरोना योद्धाओं के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर रविंद्र नेगी, राजेंद्र पंवार, दीपेंद्र पंवार, प्रकाश भद्री आदि मौजूद रहे।