29 जुलाई से लगेगी लोक अदालत
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सिविल जज (सी.डि.)/सचित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण हो सके और जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी व्यक्ति का कोई मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है तो वह 28 जुलाई तक अपने मामले को स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उक्त विशेष लोक अदालत में लगवा सकता है। या इससे संबंधित कोई जानकारी चाहता हो तो वह वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नं पर तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नं0 15100 व ईमेल पर मेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है।