मतगणना कार्मिकों का हुआ पहला रेंडमाइजेशन
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जिलानिर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की मौजूदगी में 171 मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में किया गया। मतगणना के लिए विधानसभा 14-14 टेबले लगाई जाएंगी। जिसमें 51 काउंटिंग सुपरवाइजर, 54 काउंटिंग सहायक तथा 66 माइक्रो ऑबजर सहित कुल 171 मतगणना कार्मिकों को पहला रेंडमाइजेशन किया गया। जिनको पहला प्रशिक्षण 30 मई और दूसरा प्रशिक्षण 03 जून को दिया जाएगा। इस दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहित सभी एआरओ मौजूद रहे।